Site icon Ghamasan News

‘रामलला’ के आगमन पर इंदौर की सोसाइटी का अनोखा प्रण ,3 दिन तक किसी फ्लैट में नहीं जला चूल्हा

'रामलला' के आगमन पर इंदौर की सोसाइटी का अनोखा प्रण ,3 दिन तक किसी फ्लैट में नहीं जला चूल्हा

500 वर्षाें का लंबे इंतजार का समय खत्म हुआ। भगवान राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हो गए। देशभर के लोग भगवान के आगमन के लिए अनेक तरीकों से जश्न मनाया । देशभर में पूजा पाठ अनुष्ठान का कार्यक्रम चलता रहा । ऐसें में इंदौर की एक सोसाइटी ने प्रभुराम के आगमन की खुशी अनोखे रूप में मनाई। निपानिया स्थित बालाजी स्काइज में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में करीब 500 फ्लैट्स में तीन दिन से भोजन नहीं बना। इतना ही नही पूरे सोसाइटी में 3 दिनो तक चूल्हा नही जलाया गया ।सोसाइटी में रहने वाले करीब 1200 रहवासियों ने तीनों दिन तीनों समय एक साथ भोजन किया और राम भक्ति में लीन रहे।

आपको बता दें बालाजी स्काइज के सभी फ्लैट्स में नौकरशाह, व्यवसायी और उद्यमी जैसे उच्च श्रेणी के लोग रहते हैं। तीन दिन के कार्यक्रम में पूरी सोसाइटी एक परिवार बन चुकी है। बालाजी स्काइज राम मंदिर उत्सव समिति द्वारा तीनों दिन के लिए सोसाइटी को अयोध्या का स्वरूप दे दिया। सोसाइटी में स्थित मंदिर पर सामूहिक पाठ के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ।

भगवान राम के विराजमान होने के बाद करीब 1008 दीपों का प्रज्जवलन हुआ। उत्सव समिति के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम में महिलाओं के पूरे दिन शामिल होने से पूरी सोसाइटी राममय रही। महिलाएं भी राम भक्ति में शामिल हों, इसके लिए भोजन का प्रबंध एक ही स्थान पर किया गया। भोजन की चिंता ने होने से सभी ने पूरे मन से रामभक्ति की।

गौरतलब है अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने यज्ञमान की भूमिका रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम को संपन्न करवाया। इस दौरान देशभर के रामभक्तों को लिए ये एक अलौकिक क्षण है। अयोध्या में हुए इस कार्यक्रम में राजनीतिक जगत के अलावा फिल्मी दुनिया क्रिकेट और बिजनेस जगत के भी मशहूर लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Exit mobile version