Site icon Ghamasan News

Indore News : रॉबर्ट नर्सिंग होम को मिले कोरोना बचाव के विभिन्न उपकरण

Indore News : रॉबर्ट नर्सिंग होम को मिले कोरोना बचाव के विभिन्न उपकरण

इंदौर (Indore News) : रोटरी क्लब ऑफ इंदौर रॉयल्ज़ ने रॉबर्ट नर्सिंग होम इंदौर को रोटरी क्लब सेगेन श्लॉस और रोटरी क्लब मयेन जर्मनी के सहयोग से कोरोना से बचाव के लिये विभिन्न उपकरण और मशीनें भेंट की। इनमें पाँच बायपेप मशीन, जिसमें दो आटोमेटिक एवं तीन मैन्यूअल बायपेप मशीनें शामिल है।

इस अवसर पर आई.पी.डी.जी. डॉ. गजेंद्र नारंग, डीजीएन रोटे रितु ग्रोवर, एजी सरोज सोडानी, रॉयल्ज़ बोर्ड डायरेक्टर दिलीप मजूमदार, रिया मजूमदार और कुलभूषण चोपड़ा, रॉबर्ट नर्सिंग होम के डॉ. विजय सेन यशलहा, श्री दीक्षित एवं सिस्टर मयनेट उपस्थित थे।जर्मनी के दोनो क्लब श्लास और मयने ने वर्चूअल ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करायी। रॉयल्ज़ क्लब प्रेसिडेंट रोटे आभा आनंद ने स्वागत किया। कार्यक्रम रोटे राजेंद्र जैन भी मौजूद थे। डॉ. विजय सेन यशलहा ने कहा कि रॉबर्ट नर्सिंग होम में यह मशीनें कोरोना से बचाव के लिये बेहद उपयोगी होगी। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। क्लब सेक्रेटेरी रोटे अतुल भारत ने आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version