Site icon Ghamasan News

इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 30 लाख रुपये..

इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 30 लाख रुपये..

इंदौर : देशभर में इन दिनों कोरोनाकाल के चलते कई तरह की घटनाएं पैसो से जुडी सामने आ रही है, जिसमें कई जगह चोरी तो कहीं लूटपाट या फिर गाडियों से नगदी केश मिलने जैसे मामले शामिल है। हाल ही में विजयनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक एक्टीवा गाडी को रोककर जब तलाशी ली तो गाडी की डिक्की से 30 लाख रुपये मिले।

जब एक्टीवा गाडी सवार दोनों युवकों से पैसे के बारे में पुलिस ने पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए । विजय नगर पुलिस ने दोंनो युवक रमेश पिता मंसाराम निवासी बाड़मेर ओरहेमराज उर्फ दिलीप निवासी बाडमेर राजस्थान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरूकर दी है । आशंका है कि पैसा हवाला का हो सकता है ।

Exit mobile version