Site icon Ghamasan News

Indore Police: डाका डालने जा रहे 5 बदमाश, चढ़े पुलिस के हत्थे

Indore Police: डाका डालने जा रहे 5 बदमाश, चढ़े पुलिस के हत्थे

इन्दौर शहर में अपराधों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त इन्दौर शहर हरिनारायण चारी मिश्र एवं अति पुलिस आयुक्त इंदौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस उपायुक्त महोदय इन्दौर (ज़ोन-03) धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 शशीकांत कनकने के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर इन्दौर महानगर में बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही कर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए लगाया गया ।

उक्त निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जाकर कई अपराधिक घटनाओं का खुलासा किया गया है एवं कई अपराधिक घटनाओं को रोकने मे सफलता हासिल कर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है । इस क्रम में थाना बाणगंगा पुलिस टीम को दिनांक 10.01.2022 की रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि बाणेश्वरी कुण्ड के पीछे अच्छ खां सरकार की दरगाह, बावड़ी के पास में पांच हथियारबंद बदमाश गोविंद नगर खारचा के किसी घर में डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमो का गठन कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर बाणेश्वरी कुण्ड के पीछे अच्छ खां सरकार की दरगाह, बावड़ी के पास बैठकर डकैती डालने की योजना बनाते 05 हथियार बंद बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय मैग्जिन व कारतूस के एवं धारदार हथियार चाकु-छुरा, धारदार गुप्ती जैसे हथियार जप्त किये गये । बदमाशों के धारा 399, 402 भादवि एवं 25/27 आयुध अधिनियम के अंतर्गत डकैती की योजना बनाने का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

गिरफ्तार आरोपियों के नामः-

01 राहुल धार्वे पिता लक्ष्मण धार्वे उम्र 20 साल निवासी शिवकंठ नगर, थाना बाणगंगा इन्दौर

02 लक्की जाटव पिता मदनलाल जाटव उम्र 19 साल निवासी शिवकंठ नगर, थाना बाणगंगा इन्दौर

03 समीर पिता भगवानसिंह राठौर उम्र 19 साल निवासी कुमेड़ी कांकड़, थाना बाणगंगा इन्दौर

04 छोटु उर्फ आकाश पिता राममहेश कुशवाह उम्र 21 साल निवासी शिवकंठ नगर, थाना बाणगंगा इन्दौर

05.महेश हास पिता वीरभान हास उम्र 38 साल निवासी खानपुरा खरौजा, जिला मन्दसौर

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी की टीम उनि सुखलाल भंवर, उनि स्वराज डाबी, सउनि सुरेश सेंगर, प्र.आर. 2903 शैलेन्द्र मीणा, प्र.आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3144 रविन्द्र रघुवंशी, आर.1199 राजकुमार चौबे, आर. 3091 त्रिलोक मंडवाल का सराहनीय योगदान रहा ।

Exit mobile version