Site icon Ghamasan News

एक बार फिर नंबर-1 बना इंदौर, जानिए किस क्षेत्र में मारी बाजी, सीएम ने दी बधाई

एक बार फिर नंबर-1 बना इंदौर, जानिए किस क्षेत्र में मारी बाजी, सीएम ने दी बधाई

भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के तहत राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामांकित शहरों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश से नगर निगम इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास तथा नगरीय निकाय बुदनी और नगर परिषद शाहगंज को नामांकित किया गया है। ये आठों शहर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के विभिन्न मानकों में सम्मानित होंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शहरों को 17 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित एक उच्चस्तरीय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण की सुपर लीग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और बुदनी को स्थान मिला है। इन नामांकनों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे राज्य के लिए गौरव का विषय बताया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम जारी हो चुके हैं और परंपरा के अनुरूप इस बार भी मध्य प्रदेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रदेश के विभिन्न शहरों की सफलता ने एक बार फिर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। उन्होंने इसके लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छता अभियान से जुड़े सभी सफाईकर्मियों, महापौरों, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को धन्यवाद व बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति एक बार फिर इंदौर को सम्मानित करेंगी, जिसने व्यक्तिगत श्रेणी में सात बार टॉप करने के बाद इस बार सुपर लीग कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उज्जैन ने 3 से 10 लाख की आबादी वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि 20 हजार से कम आबादी वाले बुधनी नगर ने भी राज्य का नाम रोशन किया है।

प्रधानमंत्री के विज़न को साकार करने में जुटा प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया स्वच्छता का संकल्प न केवल एक प्रेरणा है, बल्कि मध्यप्रदेश उसके अनुरूप कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भोपाल ने भी राज्य को गौरवान्वित करने का अवसर दिया है और स्वच्छता, प्राकृतिक सुंदरता व समग्र सौंदर्य के पैमाने पर यह शहर एक आदर्श बनकर उभरा है।

इसी प्रकार ग्वालियर ने भी अनुकरणीय मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि स्वच्छता सर्वेक्षण की भावना को केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित न रखते हुए इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और अपने घर, मोहल्ले तथा शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर भी योगदान दें। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अपनी आदर्श जीवनशैली को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास करना चाहिए।

Exit mobile version