Site icon Ghamasan News

Indore News: वैक्सीनेशन रथ लोगों के पास जाकर लगाएंगे ‘सुरक्षा का टीका’

Indore News: वैक्सीनेशन रथ लोगों के पास जाकर लगाएंगे ‘सुरक्षा का टीका’

इंदौर शहर में अब वैक्सीनेशन के लिए लोगों को लाइन में नहीं लगना होगा। बताया जा रहा है कि अब वैक्सीनेशन रथ खुद लोगों के पास जाकर लोगों को सुरक्षा का टीका लगाएंगे। इसको लेकर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया है कि जनता के लिए दो रथ समर्पित किये है। वैक्सीनेशन रथ में तय तापमान पर 1200 डोज रखने की है व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताय है कि भाजपा नेता राहुल लोधी ने वैक्सीनेशन रथ बनवाएं हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि फ्री वैक्सीन के लिए पीएम का धन्यवाद। वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता आई है सब लोग टीका लगवा रहे। बता दे, वैक्सीनेशन रथ बनाने का देश में है पहला प्रयास। रथ में डॉक्टर, ऑक्सीजन और ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन का है इंतजाम।

Exit mobile version