Site icon Ghamasan News

Indore News: दो पूर्व सांसदों से मिले केन्द्रीय मंत्री पटेल, कहा- मैं आपका ही पठ्ठा हूं

Indore News: दो पूर्व सांसदों से मिले केन्द्रीय मंत्री पटेल, कहा- मैं आपका ही पठ्ठा हूं

इंदौर। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरूवार को अपने इंदौर दौरे के दौरान दो पूर्व सांसदों से सौजन्य भेंट की। जब पटेल पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण सिंह केसरी के निवास पर गए तो सबसे पहले उन्होंने उनके चरण स्पर्श किए औरकहा कि मैं तो आपकी ही पठ्ठा हूं ।

सबसे पहले वे पल्हर नगर स्थित पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण सिंह केशरी के निवास पर गए और उन्हें साल श्रीफल भेंट कर उनके चरण स्पर्श कर कहा कि में आप का ही पट्ठा हू आप का आशीर्वाद लेने आया है।पूर्व में भी में इन्दौर आया था जब बोल गया था कि अब जब भी इन्दौर आऊंगा तो आप से जरूर मिलूंगा इस लिए सबसे पहले आप ही के यंहा आया हूं।

केंद्रीय मंत्री पटेल के आगमन पर केशरी के पुत्र भूपेंद्र सिंह केशरी व परिजनों ने पटेल की आरती उतार कर साल श्रीफल भेंट किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, अशोक चौहान (चांदू),नीता शर्मा, राजेश बिंजवे, नितिन शर्मा,देवेन्द्र ईनाणी, राजा यादव,घनश्याम काकाणी,राजेश ठाकुर,उमेश गुप्ता, प्रवीण भंसाली,जयेश जैन आदि ने मंत्री पटेल का स्वागत कर अभिवादन किया।

इस के बाद केंद्रीय मंत्री पटेल बाणगंगा स्थित पूर्व सांसद श्री फूलचंद जी वर्मा के यंहा पहुचे वहाँ उनकी आगवानी पूर्व सांसद पुत्र सोनकच्छ के पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा,हैप्पी वर्मा,गोपाल वर्मा ने कर उनका स्वागत कर सम्मान किया।

Exit mobile version