Site icon Ghamasan News

Indore News: सिंधिया के नेतृत्व में इंदौर उड्डयन क्षेत्र को मिली कई सुविधा, लाभ मिलना भी शुरू

Indore News

इंदौर (Indore News): ज्योतिरादित्य सिंधिया के केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद इंदौर को उड्डयन क्षेत्र में कई सुविधाएं मिली है। इन नवीन सुविधाओं का लाभ इंदौर को मिलना भी प्रारंभ हो गया है। बताया जा रहा है कि 1 सितंबर से इंदौर की दुबई अंतरराष्ट्रीय फ़्लाइट भी प्रारंभ हो जाएगी। इस संबंध में एयरपोर्ट इंदौर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित होगा।

इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री गण वर्चुअली रूप से शामिल होंगे। बता दे, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने इसी प्रसंग में आज एयरपोर्ट इंदौर का भ्रमण किया साथ ही सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया। इस मौके पर उनके साथ एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा और एयर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर सचिन चिटनीसऔर विकास साह थे। उन्होंने मंत्री और सांसद महोदय को आवश्यक जानकारी प्रदान की।

जानकारी के अनुसार, मंत्री सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से हैदराबाद ग्वालियर जयपुर नागपुर और जबलपुर की उड़ान सुविधा के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर के नागरिकों की ओर से कोटि कोटि आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने इंदौर से दुबई अमृतसर जम्मू और सूरत के लिए भी फ़्लाइट प्रारंभ करने का आग्रह ज्योतिरादित्य सिंधिया से किया है। मंत्री सिलावट और सांसद लाल वानी ने कहा है कि इंदौर से सूरत की फ़्लाइट प्रारंभ होने से इंदौर के कपड़ा व्यवसाय को एक नई गति मिलेगी।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

Exit mobile version