Site icon Ghamasan News

Indore News : ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार

Indore News : ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार

इंदौर : शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री नंदनी शर्मा इन्दौर के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर आर.डी कानवा को थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैधानिक गतिविधियों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देशों के पालन में थाना तेजाजी नगर पुलिस द्वारा दिनांक 07.07.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सनावदिया की तरफ से एक नीले रंग पल्सर मोटरसाइकल क्रमांक MP 09 VM 3977 से नायता मुंडला की ओर आ रहे है, यह लोग अपने पास ब्राउन शुगर रखे हैं तथा लोगो को बेचने व तस्करी के लिये आ रहे हैं । तत्पश्चात बिना देरी किये थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम मुखबिर के द्वारा बतायी जगह पर पहुँचकर हमराही फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर उक्त व्यक्तियों को पकडा गया । जिनसे नाम पता पूछते अपना नाम 1. निखिल पिता राजेन्द्र शेडगे उम्र 27 निवासी 243 प्रजापत नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर तथा 2.राहुल पिता राजेश कारण्डे उम्र 22 साल निवासी 553 अहीरखेडी शंकरनगर इंदौर का होना बताया।

उक्त व्यक्तियों की विधिवत तलाशी लेते पल्सर बाईक के बीच में रखे हुए काले रंग के बैंग में एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी को खोलकर देखने व पंचान, फोर्स व्दारा सूंघने पर उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा लगा। तत्पश्चात उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से पाउडर के बारे में पूछने पर उक्त पन्नी में ब्राउन शुगर होना स्वीकार किया गया।

उपरोक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं थाना तेजाजी नगर इन्दौर पर अप.क्र 399/2021 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 09.8 ग्राम ब्राउन शुगर व एक मोटरसायकल जप्त की गई , जिनकी कुल कीमत 2,00,000/- रूपये है। आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं इनमें संलिप्त अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री आर.डी कानवा , उनि विकाश शर्मा ,उनि अमृतलाल गवरी, उनि ए आर खान ,प्र.आर.348 नितीन , प्र.आर.2946 देवेन्द्र परिहार, आर.3667 विजेन्द्र सिंह, ,आर.3763 के.सी.शर्मा ,आर.4119 दीप डोंगरे की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version