Site icon Ghamasan News

Indore News: आज देवी अहिल्या वार्ड में शतप्रतिशत टीकाकरण, कलेक्टर ने दी बधाई

Indore News: आज देवी अहिल्या वार्ड में शतप्रतिशत टीकाकरण, कलेक्टर ने दी बधाई

इंदौर (Indore News): शत प्रतिशत सेकंड डोज वेक्सीनेशन (Second dose vaccination) की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आज देवी अहिल्या वार्ड क्रमांक फिफ्टी सेवन में शतप्रतिशत टीकाकरण हो गया है। इस वार्ड में 23, हज़ार से अधिक निवासी रहते हैं। और सभी को वैक्सीन की दूसरी डोज आज लगा दी गई है। इस वार्ड में राजबाड़ा से लेकर इमली बाज़ार रामबाग नारायण बाग जेल रोड गांधी हाल सेंट्रल कोतवाली पुलिस लाइन इत्यादि क्षेत्र आते हैं।

ये भी पढ़े – Corona : कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 8 हजार नए केस

कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने वार्ड पार्षद अन्य जनप्रतिनिधियों और वार्ड के निवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। वार्ड पार्षद  दीपिका कमलेश नाचन के अनुसार इस वार्ड में 20 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। प्रथम और द्वितीय डोज मिलाकर इन केंद्रों में अभी तक 1,07,791 वैक्सीन लगायी गई हैं। इस वार्ड में चिमन बाग़ में ड्राइव इन सेंटर भी बनाया गया है। सेंट्रली लोकेटेड होने के कारण यहाँ अन्य नागरिकों ने भी आकर टीका लगवाया है।

Exit mobile version