Site icon Ghamasan News

Indore News :इंदौर में ज़हरीली शराब से नहीं हुई है कोई मौत, यह है मामला जाने पूरा सच

Indore News :इंदौर में ज़हरीली शराब से नहीं हुई है कोई मौत, यह है मामला जाने पूरा सच

इंदौर(Indore News) : सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया है कि सोशल मीडिया में इंदौर में ज़हरीली शराब से मृत्यु की ख़बर सही नहीं है। सोनी ने बताया है कि इस संबंध में पुलिस द्वारा विस्तृत जाँच की जा रही है।
उन्होंने अवगत कराया है कि पिछले शुक्रवार की रात छोटी बाँगड़दा में पैराडाइज़ बार नामक स्थान पर15 व्यक्तियों ने खाना खाया था। एवं विदेशी मदिरा का सेवन भी किया था।

उस रात पैराडाइज़ बार में लगभग सौ अन्य लोगों ने भी खाना खाया था एवं मदिरा का सेवन किया था। इनमें से कुछ लोगों के बीमार होने और दो व्यक्तियों की मृत्यु होने की ख़बर आज प्राप्त हुई है। शुक्रवार से लेकर आज की अवधि के दौरान इनके द्वारा अन्य कहाँ पर भोजन अथवा मदिरा का सेवन किया गया है यह जाँच की जा रही है। और हिस्ट्री खंगाली जा रही है मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है रिपोर्ट प्राप्त होने पर स्थिति अधिक स्पष्ट हो जाएगी।

Exit mobile version