Site icon Ghamasan News

Indore News : ‘भिक्षा लेना एवं देना है अपराध’ जगह-जगह लगेंगे सूचना संबंधी बोर्ड

Indore News : 'भिक्षा लेना एवं देना है अपराध' जगह-जगह लगेंगे सूचना संबंधी बोर्ड

इंदौर में भिक्षावृत्ति के विरूद्ध चल रहे अभियान को अब फिर गति मिलेगी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे इस अभियान को गति देकर पुन: प्रभावी बनाये। “भिक्षा लेना एवं देना अपराध है” संबंधी जगह-जगह सूचना बोर्ड भी लगाये जायें। ऐसे भिक्षुकों के विरूद्ध भी कार्रवाई करें जो सामान बेचने की आड़ में भिक्षावृत्ति कर रहे है। कलेक्टर आशीष सिंह ने राजस्व अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर आशीष सिंह अध्यक्षता में आज यहां समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टी.एल.) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, रोशन राय, निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में शांति पूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से मतदान सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागीय दायित्वों के निर्वहन में जुट जायें। उन्होंने बैठक में विभागीय गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा की।

Exit mobile version