Site icon Ghamasan News

Indore News: आज से शुरू होगी ”टैगलाइन प्रतियोगिता, भाग लेने वालों को मिलेंगे आकर्षक उपहार

Indore news

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर पालिक निगम, इन्‍दौर द्वारा नेशनल क्लिन एयर प्रोग्राम अन्‍तर्गत शहर की वायु को स्‍वच्‍छ बनाए रखने हेतु आमजन की भागीदारी हो इस हेतु 25 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक ”टैगलाइन प्रतियोगिता” आयोजित की की जा रही है।

स्‍वच्‍छ इन्‍दौर की वायु को और बेहतर बनाने के उद्देश्‍य से नागरिकों से 25 अगस्त से 31 अगस्त तक टैगलाइन आमंत्रित है, चयनित सर्वश्रेष्‍ठ टैगलाइन को नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु उपयोग किया जावेगा एवं पुरस्‍कृत किया जावेगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के दिनांक 25 अगस्‍त से 31 अगस्‍त 2021 के मध्‍य लिंक https://forms.gle/UJ7c2swMvHb2WNnW9 पर जाकर अपनी प्रतिष्टि भेजें।

Exit mobile version