Site icon Ghamasan News

कौशल उन्नयन से विकास : एक अभिनव प्रयास

कौशल उन्नयन से विकास : एक अभिनव प्रयास

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर नगर निगम और अग्रणी शिक्षा समूह सिम्बायोसिस फ़ाउंडेशन , सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ओफ़ अप्लाईड साइंस के मध्य सफ़ाईमित्रों के बच्चों व ट्रांसजेंडर के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु अनुबंध हुआ । यह प्रयास ना केवल सफ़ाई मित्रों के बच्चों एवं ट्रांसजेंडर के कौशल उन्नयन हेतु सार्थक होगा बल्कि वंचित वर्ग को गरिमामय जीवन प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।कौशल उन्नयन से विकास : एक अभिनव प्रयास

उक्त अनुबंध के आधार पर सिम्बायोसिस फ़ाउंडेशन शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न ट्रेड में बच्चों को क्षमतावान बनाएगा जिनमें पहली बैच में बालिकाओं के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विसिंग, ट्रांसजेंडर हेतु ब्युटिशियन इत्यादि ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे बच्चों को आगे चलकर रोजगार मिलने में सहायता होगी।

उक्त पहल नगर निगम द्वारा सी एस आर गतिविधियों के अंतर्गत की गई जिसमें अनुबंध करने हेतु इंदौर नगर निगम से आयुक्त श्रीमति प्रतिभा पाल,अपर आयुक्त श्री अभयराजन गाँवकर, सी एस आर एक्स्पर्ट के पी एम जी से सुश्री स्वाति चौहान और सिम्बायोसिस फ़ाउंडेशन से श्री सिद्धार्थ बाजपेयी जी उपस्थित रहे।इंक्रेडिबल इंदौर के निर्माण की कड़ी में यह सार्थक पहल बच्चों के भविष्य के लिए उन्नत होकर रोजगार प्राप्त होगा और यह पहल निश्चित ही कारगर सिद्ध होगी।

Exit mobile version