Site icon Ghamasan News

Indore News :”सेवा और समर्पण अभियान” का आज समापन, PM मोदी के जन्मदिन से हुआ था शुरू

Indore News :"सेवा और समर्पण अभियान" का आज समापन, PM मोदी के जन्मदिन से हुआ था शुरू

इंदौर(Indore News ): भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रभारी निरंजनसिंह चौहान, सुधीर देड़गे, निलेश चौधरी ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न सेवा कार्य करते हुए “सेवा और समर्पण अभियान” चलाते हुए मनाया गया। उक्त अभियान का आज समापन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों व जरूरतमंदों को राशन व खाद्य सामग्री बांटकर किया गया।
आपने बताया कि ‘‘सेवा और समर्पण’’ अभियान के समापन अवसर पर आज सभी वार्डो में उचित मूल्य की दुकानों से लाभार्थियों, जरूरतमंदों एवं गरीबों को राशन के बेग बांटे गये। साथ ही जरूरतमंदों के द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर ही मा. प्रधानमंत्री को उनके द्वारा गरीबों के लिये किये गये कार्यो के प्रति धन्यवाद व आभार देते हुए पोस्टकार्ड लिखकर जमा कराये गये।

लाभार्थियों के द्वारा मा. प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता व आभार प्रकट किया गया। उनके द्वारा लिखे गये धन्यवाद व आभार के इन पोस्ट कार्डो को मा. प्रधानमंत्री को भिजवाये जायेंगे। सेवा और समर्पण अभियान के तहत विगत 20 दिनों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, अस्पतालों, वृद्धाआश्रमों, गरीब बस्तियों मेंं फल, दवाई व राशन वितरण किया गया। नमो टीका अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन के लिये प्रेरित करने के कार्य के साथ वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगवाये गये। लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर, मंदिरों व धार्मिक स्थलों, राष्ट्रीय धरोहरों, कुएं, बावडी व जलाशयों, मुक्तिधाम, कब्रिस्तान में वृहद स्तर पर साफ-सफाई की गई। मा. प्रधानमंत्री के 13 वर्ष मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल तथा 7 वर्ष के प्रधानमंत्रीत्व कार्यकाल के सफल 20 वर्षो के कृतित्व को प्रदर्शनीय के माध्यम से आमजन के बीच में पहुंचाया गया। दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, ट्राईसिकल एवं व्हील चेयर बांटी गई, इसी के साथ अन्य सेवा के कार्य कर इस अभियान को यादगार बनाया गया।

Exit mobile version