Site icon Ghamasan News

Indore News : इंदौर पुलिस ने किया सनसनीखेज अपहरण का खुलासा, अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद

Indore News : इंदौर पुलिस ने किया सनसनीखेज अपहरण का खुलासा, अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद

इन्दौर (Indore News) :इन्दौर पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर जोन इन्दौर, एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर,(शहर) मनीष कपूरिया द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र में हुए अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तत्काल धरपकड़ व अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) गुरूप्रसाद पाराशर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम व थाना बाणगंगा को अपहरण की घटना में फरार आरोपियों व अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।

दिनांक 27/09/2021 को दिल्ली का व्यापारी जो दीपमाला ढाबा पर बैठा उसे कुछ अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार में बैठा कर ले गये है । उक्त घटना पर से थाना -बाणगंगा पर अपराध क्रमांक-1388/21 धारा-365 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया गया । इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली कि जो व्यक्ति एक मोटर कार स्कॉर्पियो व स्विफ्ट करा में आये थे वह एयरपोर्ट रोड, लेबड होते हुए कुक्षी की ओर गये है । मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना-बाणगंगा पुलिस को लेकर बताये स्थान की घेराबंदी करते हुए तलाश किया गया । आरोपी की कार सफेद रंग की स्कॉर्पियो प्रिंस होटल के बाहर खडी मिली ।

होटल प्रिंस की घेराबंदी कर कमरे की तलाश करते हुए आरोपियों को पकडकर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम (01) सुखराम पिता बसंत सिंह कनेश निवासी-ग्राम-खरखडी पोस्ट बडी तह- अलीराजपुर जिला-अलीराजपुर, (02) दिग्विजय पिता मोहन रावत उम्र-28 वर्ष निवासी-बडी जिला अलीराजपुर, (03) दिनेश पिता रतनसिंह अलावा उम्र- 19 वर्ष निवासी-ग्राम रोजा कुक्षी जिला-धार, (04) करन पिता मगन सिंह अलावा उम्र-22 वर्ष निवासी-रोजा कुक्षी जिला धार का होना बताया । उक्त आरोपियों कि हिरासत से अपहृ को बरामद किया गया हैं तथा उक्त आरोपियों से अन्य आरोपियों कि भूमिका के संबंध में पूछताछ जारी है जिनके भी नाम सामने आयेंगे उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

Exit mobile version