Site icon Ghamasan News

Indore News : स्कीम नंबर 140 का कलंक बन गया है जोडियक मॉल

Indore News : स्कीम नंबर 140 का कलंक बन गया है जोडियक मॉल

इंदौर (Indore News) : स्कीम नंबर 140 जिसमें इंदौर विकास प्राधिकरण ने आनंद भवन नामक एक मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट बनाया है और वहां पर दुकानों की बिक्री 5 करोड़ तक में हो रही है यहीं पर एक माल बना है जिसका नाम है जोडियक मॉल इसमें दुकानदारों ने करोड़ों रुपए लगाकर दुकानें खोली दशहरे पर उनका मुहूर्त भी हुआ और अब इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस माल पर ताले लगा दिए।

वजह स्पष्ट है इस मॉल में न तो भवन पूर्णता का प्रमाण पत्र लिया गया और ना ही ऑक्युपेंसी प्रमाण पत्र यही वजह है कि मंगलवार के दिन इंदौर विकास प्राधिकरण ने माल की हर दुकान पर ताले लगा दिए इस मायने में यह कहा जा सकता है कि स्कीम नंबर 140 जिसका की व्यवस्थित विकास इंदौर विकास प्राधिकरण ने किया है वहां पर भी जोडियक जैसा अवैध माल बनकर खड़ा हो गया । प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस माल के निर्माण में भी बहुत सारी गलतियां निकाली है ।

नक्शे के विपरीत जाकर काम किया गया है और उसके लिए अलग से नगर निगम द्वारा इस माल को नोटिस जारी किए गए हैं बेचारे दुकानदार जो लाखों रुपए लगाकर किसी बिल्डिंग में अपना व्यापार शुरू करते हैं और वह यह सोचते हैं कि यह बिल्डिंग नक्शे के अनुसार ही बनी होगी लेकिन ऐसा नहीं होता वहां पर भी घोटाले कर दिए जाते हैं अभी तक तो इंदौर शहर के बीचो-बीच बनी मल्टी स्टोरी के घोटाले सामने आ रहे थे लेकिन अब जोडियक माल का घोटाला भी सामने आ गया है ।

Exit mobile version