Site icon Ghamasan News

Indore News: नकली/ज़हरीली शराब बेचने वाले आरोपी को थाना जूनी इंदौर ने किया गिरफ्तार |

Indore News: नकली/ज़हरीली शराब बेचने वाले आरोपी को थाना जूनी इंदौर ने किया गिरफ्तार |

इंदौर (Indore News): दिनांक 30/07/2021 को फरियादी मनीष रिझवानी निवासी साधु वासवानी नगर इंदौर ने थाना जूनी इंदौर पर रिपोर्ट किया कि उसके भाई ने बटी सुधवानी निवासी पंचशील नगर इंदौर से एक बॉटल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग की खरीदी थी, जिसे पीने के बाद उसके भाई तरूण का स्वास्थ्य खराब होने लगा और आँखों से दिखाई नहीं दे रहा है । बंटी ने उसके भाई को जहरीली शराब बेची है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इंदौर पर अप.क्र . 323/21 धारा 328 , 308 भादवि , 49 ए मप्र आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

सूचना प्राप्त होते ही अति . पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 : राजेश व्यास , नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर दीशेष अग्रवाल के साथ थाना प्रभारी जूनी इंदौर व थाना प्रभारी भँवरकुँआ की टीम द्वारा आरोपी बंटी सुधवानी पिता प्रहलाद राय सुधवानी उम्र 38 वर्ष निवासी पंचशील नगर इंदौर की तलाश कर उसे पकड़ा तथा बंटी की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथी सोनू पिता अर्जुनदास बरियानी उम्र 38 वर्ष निवासी 1041 , गांधी चौक द्वारकापुरी इंदौर एवं नवीन रमानी पिता सुगनचन्द्र रमानी उम्र 32 वर्ष निवासी 34 कालानी बाग देवास को बॉटल नकली रॉयल स्टैग शराब के साथ पकड़ा ।

बंटी ने पूछताछ पर जिमी असरानी कॉलोनी जूनी इंदौर तथा मनीष सुखवानी निवासी बुरहानपुर से नकली शराब खरीदकर , नवीन व सोनू के साथ मिलकर इंदौर में बेचना बताया । पुलिस अधीक्षक बुरहानुपर को सूचना देकर मनीष सुखवानी को बुरहानपुर में पकड़वाया गया है जिसे लेने एक टीम बुरहानपुर के लिए रवाना की गई है । जिमी की तलाश जारी है । नकली शराब बेचकर लोगों का जीवन संकट में डालने वाले अपराधी बंटी सुखवानी के विरूद्ध रासुका के तहत भी कार्यवाही की जा रही है ।

Exit mobile version