Site icon Ghamasan News

Indore News: एक्शन मोड में पुलिस, चंद घंटे में लापता मासूम को ढूंढा

Indore News: एक्शन मोड में पुलिस, चंद घंटे में लापता मासूम को ढूंढा

इंदौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2021 -इन्दौर शहर में गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंद्रावतीगंज ने गुम हुए एक 11 साल के बालक को चंद घंटे में ही ढूंढने में सफलता प्राप्त की है।

ALSO READ: Indore News: जलजमाव की समस्या को आयुक्त ने किया दूर, हुआ सम्मान

आज दिनांक 10/10/21 को थाने पर सूचना करता रमेश पिता स्वरूप सूर्यवंशी निवासी पाल कांकरिया थाना चंद्रावतीगंज जिला इंदौर ने थाने पर बताया कि मेरा लड़का मुकेश पिता रमेश सूर्यवंशी उम्र 11 साल का कल दोपहर 3:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है जिसको मैंने तलाश किया कोई पता नहीं चला। बाद फरियादी सूचना करता रमेश से गुमशुदा मुकेश का फोटो लेकर थाने के आसपास क्षेत्रों में तथा आसपास के थानों को फोटो भेजकर कर तलाश किया गया, साथ ही गद्दारों के थाना क्षेत्रों में भी खोजबीन की गई।
बालक की पतारसी के दौरान जानकारी निकाली गई तो थाना नानाखेड़ा जिला उज्जैन पर उक्त गुमशुदा मुकेश पिता रमेश , उसके मामा कमल व मासी राधाबाई उर्फ राजाबाई के साथ थाने पर ही मिला । सूचना करता रमेश सूर्यवंशी को तत्काल थाना नानाखेड़ा रवाना किया गया। अपने पुत्र को पाकर उसने पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी चंद्रावतीगंज निरीक्षक मंसाराम बघेल, प्रधान आरक्षक 1515 नारायण सिंह , प्रधान आरक्षक निलेश चौधरी थाना सांवेर , प्रधान आरक्षक वीरेंद्र शर्मा थाना नानाखेड़ा उज्जैन आरक्षक 3037 कृष्ण कुमार मकवाना की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version