Site icon Ghamasan News

Indore News: स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावक, सांसद से शिकायतों के निराकरण की मांग

Indore News: स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावक, सांसद से शिकायतों के निराकरण की मांग

इन दिनों लगातार निजी स्कूलों की मनमानी के केस सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक लामबंद हो गए है। ऐसे में इस मामले को देखते हुए हाल ही में सांसद शंकर लालवानी से अभिभावक ने स्कूल की मनमानी पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। साथ ही फीस के कारण बच्चों की शिक्षा न रोकने, लंबित शिकायतों के निराकरण की भी मांग की है।

बता दे, इस मामले में जागृत पालक संघ अध्यक्ष चंचल गुप्ता ने कहा है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण शिक्षा के अधिकार से हजारों छात्र वंचित है। वहीं अभिभावक बोले कि बच्चों को लगातार परेशान किया जा रहा है। साथ ही उनकी ट्यूशन फीस में भी अन्य खर्चे जोड़े गए हैं। अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों को व्यक्तिगत रूप से परेशान किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों की ऑनलाईन क्लास बंद करने की भी बात कही है।

Exit mobile version