Site icon Ghamasan News

Indore News: पुलिस का नेक काम, बड़वानी की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पहुंचाया परिजनों के पास

Indore News

Indore News : इंदौर पुलिस शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन भी बखूबी कर रहीं हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 31/10 /2021 को थाना भवरकुआं क्षेत्र के तीन इमली बस स्टैंड के पास एक वृद्ध महिला जिनका नाम खेती बाई पति जाम सिंह उम्र 70 साल निवासी ग्राम घोर्डपनी तहसील निवाड़ी जिला बड़वानी की वहां बैठी हुई थी।

जिन्हें इतना प्राप्त होने पर क्षेत्र की डायल 100 टीम द्वारा थाने पर लाया गया। उक्त महिला के पास परिवार वालों के नंबर ना होने से घर पर जानकारी नहीं दी जा पा रही थी। इस पर थाना भवरकुआं के आरक्षक गेना सिंह व महिला आरक्षक दीपिका परमार द्वारा उक्त बुजुर्ग महिला से प्राप्त जानकारी के आधार पर निवाली तहसील आदि से संपर्क कर उक्त बुजुर्ग महिला के बारे में पूछताछ करते घरवालों की जानकारी प्राप्त की।

पुलिस द्वारा उनके परिजनों से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि खेती बाई भोपाल जाना बता कर गई थी जो वापस नहीं आई है। पुलिस थाना भवरकुआं से संपर्क होने पर उनके पुत्र मांगीलाल थाने आए, पुलिस द्वारा तस्दीक उपरांत उक्त बुजुर्ग महिला को उनके बेटे के सुपुर्द किया गया। अपनी मां को सकुशल पाकर वह बहुत खुश हुआ और उन्होंने इंदौर पुलिस की सराहना कर, पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया।

Exit mobile version