Site icon Ghamasan News

Indore News : संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा को कनाड़िया का एसडीओ बनाया गया

Indore News : संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा को कनाड़िया का एसडीओ बनाया गया

इंदौर(Indore News ): कलेक्टर मनीष सिंह ने जिले के डिप्टी कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम के स्थान पर संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा को कनाड़िया का अनुविभागीय अधिकारी बनाया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। जारी आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा अब अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी कनाड़िया रहेंगे।

इसी के साथ संयुक्त कलेक्टर शर्मा को प्रभारी अधिकारी लोक सेवा गारन्टी, वरिष्ठ लिपिक शाखा, विभागीय जांच, चरित्र सत्यापन, इन्दौर सी.एस.आर. फाउण्डेशन सम्बंधी कार्य, पेयजल/आडिट शाखा, ई-गवर्नेस शाखा, एन.जी.टी. (राष्ट्रीय हरित अभिकरण), कलेक्टर सहभागिता समिति एवं कलेक्टर हेल्प लाईन समाधन समिति, शिकायत, प्रभारी एवं अन्य मंत्री एवं संभागायुक्त से प्राप्त शिकायतों का निराकरण, पी.जी.आर. शाखा, रेडक्रास, आवक शाखा, जावक शाखा, राज्य बिमारी सहायता एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रकरण, प्रतिलिपि शाखा, ई-आफिस कार्य प्रणाली का क्रियान्वयन, जे.सी. शाखा, पी.सी. एन्ड पी.एन.डी.टी.एक्ट शाखा तथा कोविड-19 के अन्तर्गत सराफा, पढरीनाथ एवं छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम को कनाड़िया अनुभाग से हटाकर उन्हें जूनी इन्दौर अनुभाग क्षेत्र में प्राप्त जाति प्रमाण पत्रों एवं प्रकरणों के निराकरण का काम दिया गया है। इसी के साथ  मरकाम कोविड-19 के अन्तर्गत तिलकनगर, खजराना एवं कनाडिया थाना क्षेत्र में कार्य देखेंगे।

Exit mobile version