Site icon Ghamasan News

Indore News : पति-पत्नी के विवाद में उलझी इंदौर पुलिस, सुलह करा कर खिलाई मिठाई

Indore News : पति-पत्नी के विवाद में उलझी इंदौर पुलिस, सुलह करा कर खिलाई मिठाई

इंदौर( Indore News) : पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था संभालने के साथ ही सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज इंदौर के थाना हीरानगर पर एक महिला अपने पति से छोटी-छोटी बातों को लेकर हुए मनमुटाव के कारण शिकायत लेकर आई।

जिस पर थाने की महिला सहायक उपनिरीक्षक अंजू बख्शी ने रिपोर्ट करने आई फरियादिया कोमल (परिवर्तित नाम) व उसके पति राज (परिवर्तित नाम) को आपस में बिठाकर दोनों की बातचीत कराकर काउन्सलिंग की व उनके परिवार जनों को बुलाकर समझाइश दी व दोनों को आपस में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करके अपना घर ना बिगाड़ने की सलाह देकर दोनों को राजी खुशी मिठाई खिलाने के साथ वरमाला पहनाकर एक साथ घर वापस भेजा गया । थाना प्रभारी हिरानागर  सतीश पटेल एवं महिला सहायक उप निरिक्षक  अंजु बख्शी की समझाइश से प्राभावित होकर दोनों पति पत्नी ने अपनी छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद को टालने के साथ हमेशा प्यार से रहने का आश्वासन भी दिया।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

Exit mobile version