Site icon Ghamasan News

Indore News : इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, दो अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा

Indore News

Indore News (इंदौर) : अभी अभी लोकायुक्त इंदौर की टीम ने दो जगह रिश्वत लेते अधिकारियों को पकड़ा है यहां अभी तक कार्यवाही जारी है। बताया जा रहा है कि पहली कार्यवाही डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने राउ क्षेत्र में की है जहाँ पटवारी अमरसिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। वही दूसरी कार्यवाही डीएसपी यादव ने सहकारिता विभाग में कई है जहाँ संतोष जोशी की 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। दोनों जगह एक साथ कार्यवाही जारी है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

Exit mobile version