Indore News : इंदौर में शत प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने का संकल्प

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 14, 2021

Indore News : 17 सितंबर से शुरू हो रहे वैक्सिनेशन महाभियान 3.0 में इंदौर जिले में सभी शेष नागरिकों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने हेतु प्रेरित करने के लिए रविन्द्र नाट्य गृह में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद  शंकर लालवानी, विधायक  रमेश मेंदोला, विधायक  मालिनी गौड़, राजेश सोनकर, मधु वर्मा, गौरव रणदीवे, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के सदस्य डॉ निशांत खरे, कलेक्टर  मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा व्यापारी एसोसिएशन, मंडी एसोसिएशन, इंडस्ट्रि एसोसिएशन आदि के सदस्य, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि गण, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य एवं जिले के प्रबुद्ध नागरिक जन भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज में जिस तरह इंदौर शहर के शत-प्रतिशत नागरिकों का वैक्सीनेशन कराया गया है उसी तरह 17 तारीख से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान शत प्रतिशत नागरिकों को दूसरा डोज लगवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।