Site icon Ghamasan News

Indore News :पुलिस द्वारा नाबालिंग बालिका को चंद घंटो में पतारसी कर परिजनो से मिलवाया

Indore News :पुलिस द्वारा नाबालिंग बालिका को चंद घंटो में पतारसी कर परिजनो से मिलवाया

इंदौर (Indore News) : पुलिस थाना महू पर दिनाँक 04.10.2021 को फरियादी माधव प्रसाद कुमायु पिता स्व. छोटेलाल कुमायु ने थाने पर आकर रिपोर्ट किया की मेरी नाबालिंग लडकी जो कक्षा 8 वी तक पढी लिखी है । जो आज सुबह प्रातः 10.30 बजे की बात है । मेरी नाबालिक लडकी घर पर नही दिखी तो फरियादी नें समझा की बालिका घर सामान लेने के लिये मार्केट गयी होगी । परन्तू नाबालिंग बालिका काफी समय तक वापस घर नही आयी तो फरियादी नें थाने पर आकर सूचना दिया । सूचना पर थाना महू पर अपराध क्रं. 389/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनित गेहलोत के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी महू विनोद शर्मा के द्वारा अपर्हता की पतारसी हेतू इंचार्ज प्रभारी थाना महू उ नि देवेश पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की जाकर अपर्हता बालिका की तलाश की गई । पुलिस टीम द्वारा दौराने पतारसी के बारिकी से घटनास्थल व आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज की जानकारी ली गई तथा परिजनो व अपर्हता के दोस्तो से पुछताछ की गई तथा अपर्हत बालिका का फोटो दिखाकर शहर में पुलिस टीम द्वारा लोगो से इस संबंध में पुछताछ की गई । जिसमें पता चला की नाबालिग बालिका को सात रास्ता चौराहा तरफ देखा है।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए सात रास्ता चौराहा पहुंचे जहाँ पर मंदिर के पास अपर्हता बालिका मिली । जिसे सकुशल थाने लेकर आये तथा परिजनो को सूचना दी जाकर उनके सुपुर्द किया गया ।महू पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची को मात्र 03 घंटे के अंदर ढुढ कर उनके परिजनो से मिलवाने में उ नि देवेश पाल , प्र.आर. 590 राकेश चौहान , आरक्षक 1482 नीरज यादव , आरक्षक 88 हितेष परिहार का सराहनीय योगदान रहा है ।

Exit mobile version