Site icon Ghamasan News

Indore News: जिले के सभी स्कूलों में कराया जायेगा बच्चों का हेल्थ चेकअप

Indore News: जिले के सभी स्कूलों में कराया जायेगा बच्चों का हेल्थ चेकअप

इंदौर(Indore News): जिले में नि:शक्तजनों की पहचान के लिये सर्वे कराया जायेगा। यह सर्वे ग्राम पंचायत स्तर तक होगा। शहर में घर-घर जाकर नि:शक्जजनों की जानकारी एकृत्रित की जायेगी। साथ ही जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय स्कूलों के बच्चों का हेल्थ चेकअप होगा। इस हेल्थ चेकअप के आधार पर उनकी हेल्थ बुक तैयार की जायेगी। इससे जहां एक ओर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी संकलित होगी और दूसरी ओर बच्चों में नि:शक्तता का पता भी चलेगा।

यह जानकारी आज यहां कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई दिव्यांगजनों के हितार्थ संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में दिव्यांगजन केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. सुकुमार, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक, राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान के डॉ. पवन स्थानक तथा नेशनल ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के स्टेट कॉ-आडिनेटर पंकज मारू विशेष रूप से मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता तिर्कि बेक, अनिल भंडारी सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर जिले में नि:शक्तजनों के कल्याण के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुये बताया कि यहां नि:शक्तजनों के लिये विभिन्न सुविधाओं से युक्त जिला पुनर्वास केन्द्र बनाया जा रहा है। उन्होंने बैठक में बताया कि जल्द ही जिले में नि:शक्तजनों की पहचान के लिये सर्वे कराया जायेगा।

साथ ही जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय स्कूलों के बच्चों का हेल्थ चेकअप होगा। इसके लिये उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के अंतर्गत 40 प्रतिशत या उससे अधिक के दिव्यांग बच्चों जिनकी आयु 6 से 18 वर्ष तक है को, नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। बैठक में निर्देश दिये गये कि इस प्रावधान का पालन कराया जाये। बैठक में बताया गया कि लीगल गार्जियनशिप अधिनियम का प्रभावी पालन कराया जा रहा है।

इसके अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को विधिक संरक्षक का प्रावधान है। बैठक में 14 दिव्यांगजनों को लीगल गार्जियनशिप के प्रमाण-पत्र दिये गये। बैठक में दिव्यांगजन केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. सुकुमार,आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक, राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान के डॉ. पवन स्थानक तथा नेशनल ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के स्टेट कॉ-आडिनेटर पंकज मारू ने इंदौर जिले में चल रहे कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की सराहना की।

उन्होंने कहा कि जिले में होने वाले सर्वे से नि:शक्तजनों को बेहद लाभ मिलेगा। उनकी जरूरतों का पता भी चलेगा, जिससे उन्हें आवश्यकता के अनुसार सहायता दी जा सकेगी।

Exit mobile version