Site icon Ghamasan News

Indore News : GST विरोध फैशन शो आज, काले रंग के वस्त्रों से सजी दुकानें

Indore News : GST विरोध फैशन शो आज, काले रंग के वस्त्रों से सजी दुकानें

इंदौर (Indore News) : केंद्र सरकार के द्वारा 1 जनवरी 22 से कपड़े गारमेंट्स ओर जूतों पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का विरोध अब तेज होता जा रहा है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स व्यापरी कल अपनी अपनी दुकानों को काले परिधानों से सज्जाकार शासन का ध्यानाकर्षित कराएंगे। एसोशियन ने अनोखे अंदाज में यशोदामाता मन्दिर रोड की एक दुकान पर काले वस्त्रधारित पुतलो के माध्यम से जीएसटी बढ़ोतरी वापसी की मांग के पोस्टरों को लेकर फैशन शो कर सरकार का ध्यानाकर्षित करवाने का प्रयास करेंगे।

इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन के अध्यक्ष अक्षय जैन सचिव महेश गौर ने बताया कि बढाई जा रही जीएसटी पूरी तरह इस व्यबसाय के लिए असहनीय होकर 12 % का कर भार वहन नही हो सकता है । महंगाई अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाएगी। आम क्रेता वर्ग कपड़े की आवश्यकता पर भी कपड़ो को नही लेगा। शासन को वास्तविक तोर पर जमीनी हकीकत समझना जरूरी है । आज ब्लैक डे यानि गारमेंट्स के प्रत्येक दुकान प्रतीकात्मक काले कपड़े को प्रमुखता से सज्जाकार दुकान संचालित होगी।

आज 18 दिसम्बर को 12 बजे 10 मिनट के लिये दुकानों के आगे मानव श्रंखला बनायेगे। एक स्टेज बनाकर जीएसटी विरोध का प्रतीकात्मक फैशन शो भी पुतलो के माध्यम से किया जावेगा । इसके साथ ही दुकानदार ओर स्टाफ के लोग भी काले परिधान पहनकर काम करेंगे। शासन ने अगर इस बढ़ी जीएसटी को वापस नही लिया तो व्यापरी चतब बद्ध आंदोलन करते रहेंगे।

इस अवसर पर क्लॉथ मार्केट एसोशियन के अध्यक्ष हंसराज जैन मंत्री कैलाश मुंगड , उपाध्यक्ष रजनीश चोरडिया , अरुण बाकलीवाल, गिरीश काबरा सहित पदाधिकारी सदस्यगण , इंदौर रेडीमेड वस्त्र व्यापरी संघ के अध्यक्ष आशीष निगम , इंदौर गारमेंट्स ट्रेडिंग एसोशियन के अध्यक्ष संजय हबलानी भी उपस्थित रहेंगे। गौरतलब रहे कि इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन ने 2 दिन पूर्व थाली बाजाकर भी विरोध किया गया । आगे भी व्यापरी सामूहिक आंदोलन की रणनीति पर बढ़ रहा है ।

Exit mobile version