Site icon Ghamasan News

Indore News : हर साल की तरह सुदामानगर में परंपरागत मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना

Indore News : हर साल की तरह सुदामानगर में परंपरागत मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना

इंदौर (Indore News) : घूमर गरबा महोत्सव समिति के संयोजक सौगात मिश्रा ने बताया कि आज सुदामानगर मैदान पर उक्त समिति के तत्वावधान में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना सुदामानगर के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में की गयी। समिति के द्वारा परंपरा निभाते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 9 दिनों तक मां दुर्गा की भक्ति भाव से आराधना की जायेगी।Indore News : हर साल की तरह सुदामानगर में परंपरागत मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापनामां दुर्गा प्रतिमा स्थापना अवसर पर प्रमुख रूप से पुरषोत्तम जोशी, हेर्मेंद्रसिंह गौड़, लोकेंद्रसिंह राठौर, सौगात मिश्रा, देवकीनंदन तिवारी, दारासिंह सलूजा, मूलचंद यादव, राजू बुले, रजनीश शर्मा, उषा बुले, निर्मल पाटीदार, स्वाति शर्मा, रंजीता सलूजा, युक्ता बर्वे मयूर व्यास, आशीष गोयल, चेतन भंडारी, अर्चना जैन सहित अन्य रहवासी गण उपस्थित थे।

Exit mobile version