Site icon Ghamasan News

Indore News : निगम ने 8 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त कर ठोका 1 लाख का स्पाॅट फाईन

Indore News : निगम ने 8 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त कर ठोका 1 लाख का स्पाॅट फाईन

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में किसी भी प्रकार की अमानक व प्रतिबंधित पोलिथिन केरीबेग का क्रय व विक्रय करने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही एवं स्पाॅट फाईन करने के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा को निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में झोन 18 सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा अपने झोन क्षेत्र के अंतर्गत लोहा मंडी क्षेत्र का विगत दिवस निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बिना नंबर की लोडिंग रिक्क्षा में वालक चालक अमरदीप को रोक कर पुछताछ की गई और लोडिंग रिक्क्षा की जांच करने पर पाया कि उसमें 28 कटटे में रखी 8 क्विंटल अमानक प्रतिबंधित पाई गई, इसकी सूचना स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप पाटोदी द्वारा आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल को दी गई।

जिस पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा वाहन चालक अमरदीप पर रूपये 1 लाख का स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये ,इस पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री पाटोदी व सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा 8 क्विंटल अमानक प्रतिबंधित पोलिथिन जप्त कर आजाद नगर कचरा ट्रांसफर स्टेशन भेजी गई एवं वाहन चालक अमरदीप पर रूपये 1 लाख का स्पाॅट फाईन कर राशि वसुल की गई। कार्यवाही के दौरान वार्ड 52 दरोगा श्री रवि चिराउंडे, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री प्रिंस विश्नार, श्री अमरसिंह सुर्यवंशी व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version