Site icon Ghamasan News

Indore News : मान-सम्मान के साथ राशन पाकर अभिभूत हुए उपभोक्ता

Indore News : मान-सम्मान के साथ राशन पाकर अभिभूत हुए उपभोक्ता

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को उत्सवी वातावरण में मान-सम्मान के साथ राशन का नि:शुल्क वितरण किया गया। मान-सम्मान के साथ राशन पाकर उपभोक्ता अभिभूत हुए। भावविभोर होकर उन्होंने कहा कि हमने यह सोचा नहीं था कि हमे इतने मान-सम्मान के साथ राशन मिलेगा। शासन प्रशासन के प्रयासों से अब सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहा है।

ज्ञात रहे कि भोजन भी, जीवन भी और सम्मान भी, धन्यवाद मोदी जी की थीम को लेकर आज जिलेभर की सभी राशन दुकानों में उत्साह और उल्लास के साथ नि:शुल्क राशन वितरण के कार्यक्रम आयोजित किये गये।मूसाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के हाथों थैले में सम्मान के साथ राशन पाकर उपभोक्ता बेहद खुश थे। उनका कहना था कि मंत्री के हाथों हमें सम्मान से राशन मिलना हमारे लिये गौरव की बात है।

ऐसे ही उपभोक्ता छगनलाल, रवि, शोभा पति मोहन, पुष्पा और संगीता बाई भी बेहद प्रसन्न थी। उनका कहना था कि हमे निमंत्रण देकर राशन लेने के लिये आमंत्रित किया गया। जब दुकान पर आये तो तिलक लगाकर हमारा स्वागत किया गया। जब राशन लेने की बारी आयी तो मंत्री के हाथों हमे थैले में राशन मिला। यह हमने सोचा भी नही था।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान के प्रयासों से यह बदलाव दिखाई दे रहा है। कभी पहले हमे राशन लेने के लिये लाइनों में लगना पड़ता था।

कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती थी कि बगैर राशन लिये ही घर लौट जाना होता था। धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान। ऐसे ही अनेक उपभोक्ताओं का कहना है कि हमें कंट्रोल की दुकानों में सकारात्मक बदलाव दिखाई दें रहा है। अब हमें आसानी से राशन मिल रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। हमें अब पूरी मात्रा में गुणवत्तायुक्त राशन मिल रहा है।

शासन ने हमें यह भी सुविधा दी है कि वन-नेशन वन-राशन कार्ड के तहत किसी भी दुकान से, किसी भी शहर से राशन प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना काल में जब संकट का बड़ा समय था उस वक्त इस योजना के तहत मिले राशन से हमे जिने का नया सहारा मिला।

Exit mobile version