Site icon Ghamasan News

Indore News: किसानों के समर्थन में उतरे इंदौर के कांग्रेसी, ट्रेक्टर से पहुंचे राजवाड़ा 

Indore News: किसानों के समर्थन में उतरे इंदौर के कांग्रेसी, ट्रेक्टर से पहुंचे राजवाड़ा 

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है। ऐसे में अब किसानों के समर्थन में इंदौर के कांग्रेस अधिकारी भी मैदान में उतर आए है। बता दे, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने किसान को समर्थन देते हुए मैदान पकड़ लिया है। ऐसे में आज तीनों विधायक टैक्टर से राजवाड़ा पहुंचे है। इन तीनों ने अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उसके बाद सभी सांसद शंकर लालवानी के निवास पर टैक्टर से पहुंचे है। वही सांसद से  किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की है। साथ ही उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की है। बता दे, विधायक पटवारी ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी पर हमले बोले  और काला कानून वापस लेने की मांग की।

इसके अलावा विधायक संजय शुक्ला ने कहा कांग्रेस किसानों के साथ है। किसान बीज, खाद और अन्य समस्या से परेशान हैं। वहीं विधायक विशाल पटेल ने कहा सरकार किसानों की मांग और समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रही। सांसद लालवानी कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। कांग्रेसी विधायक कानून का विरोध करने आये थे।

 

 

 

Exit mobile version