Site icon Ghamasan News

Indore News : शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स होगी बेहतर

Indore News : शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स होगी बेहतर

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक श्री संजय कुमार मुकाती की उपस्थिति में सीटी बस आफिस में इंदौर शहर में एयर क्वालिटी इण्डेक्स के संदर्भ में बैठक की गई। इस अवसर पर अपर आयुत श्री संदीप सोनी, श्री वीरभद्र शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, श्री आरके गुप्ता, लेब हेड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डाॅ. डीके बागेला, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, श्री डीआर लोधी, कार्यपालन यंत्री श्री अनूप गोयल, उपायुक्त श्री कैलाश जोशी, श्री पीसी जैन, श्री दिलीपसिंह चैहान, सहायक यंत्री सुश्री गजल खन्ना, टेªचिंग ग्राउण्ड प्रभारी श्री पीएस कुशवाह व अन्य उपस्थित थे।

बैठक में आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में एयर क्वालिटी इण्डेक्स के संदर्भ में किये जाने वाले कार्या के संबंध में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियो से विस्तार से चर्चा की गई, बैठक में इंदौर की एयर क्वालिटी को कैसे बेहतर किया जा सके तथा प्रदूषण को कैसे कम किया जा सके, इस विषय पर संबंधित अधिकारियो के साथ चर्चा की गई। इसके साथ ही शहर के मुख्य चैराहो व ऐसे स्थान जहां पर अधिक संख्या में वाहन गुजरते है, जिसे की वायु प्रदूषण के साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी ज्यादा होता है की समीक्षा की गई।

बैठक में विभिन्न विभागो की एयर क्वालिटी के विषय पर उनके विभाग से संबंधित दायित्व सौपे गये, बैठक में निगम द्वारा प्रयोग की जा रही सीएनजी व इलेक्ट्राॅनिक बसो के संचालन व संधारण के संबंध में भी केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियो को जानकारी दी गई। शहर में ईआरयु इमेरजेंसी रिस्पाॅंस युनिट गठित करने का भी निर्णय लिया गया, शहर में निर्मित किये गये सीवरेज के पानी को रियूज कर फव्वारा में उपयोग करने के साथ ही पार्किंग स्टेशन, रोड क्लीनिंग मशीन के विषय में भी केन्द्रीय नियंत्रण बोर्ड के श्री मुकाती व अन्य पदाधिकारियो को विस्तार से बताया गया।

Exit mobile version