Site icon Ghamasan News

Indore News: मुख्य महाप्रबंधक ने किया सांवेर बिजली केंद्र का निरीक्षण

Indore News: मुख्य महाप्रबंधक ने किया सांवेर बिजली केंद्र का निरीक्षण

इंदौर। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर प्राथमिकतापूर्ण निराकरण किया जाए। आपूर्ति गुणवत्ता के साथ हो, साथ ही राजस्व का संग्रहण भी गंभीरता पूर्वक किया जाए।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने गुरुवार को सांवेर बिजली वितरण केंद्र के निरीक्षण के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने आईआईपीईसी माड्यूल के तहत मप्र शासन एवं बिजली कंपनी की उपभोक्ता सेवा, राजस्व बढ़ाने, कार्यालयीन व्यवस्था में सुधार, उच्च मापदंडों के पालन आदि प्राथमिकताएं पूरी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान कार्यपालन यंत्रीगण श्री एससी नामदेव, श्री अभिषेक रंजन, सांवेर वितरण केंद्र प्रभारी श्री इमरान कुरैशी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version