Site icon Ghamasan News

Indore News : बंद हुए नोट को तंत्र मंत्र से नए नोट मे बदलने वाले आरोपी गिरफ्तार

Indore News : बंद हुए नोट को तंत्र मंत्र से नए नोट मे बदलने वाले आरोपी गिरफ्तार

इंदौर : श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर शहर में अवैध गतिविधियो पर कडी नजर हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मानपुर क्षैत्र मे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 5 व्यक्ति मानपुर में हाईवे किनारे पर बने मुंशी ढाबे के पीछे खेत मे बैठकर योजना बना रहे है उन सभी के पास भारत शासन व्दारा बंद किए संदिग्ध पुराने 500 व 1000 के नोट जो चलन से बाहर हो चुके है अपने –अपने पास रखे है और उन नोटो के वर्तमान चलित 500 के नोटों मे बदलने हेतू कोई योजना बना रहे है ।

उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना मुखबिर के बताए स्थान मंशी ढाबे के पास मानपुर जिला इन्दौर क्षैत्र मे दबिश की कार्यवाही करते पांच संदेहीगणों को घटना स्थल से पकडा गया जिनके नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम क्रमश : (1)अमृतलाल पिता रामलाल यादव उम्र 59 साल निवासी ग्राम पुनासा थाना नर्मदानगर जिला खंडवा म.प्र. (2) भूपेन्द्र पिता मोहन सिंह चौहान उम्र 38 साल निवासी ग्राम उमरदा थाना पंधाना जिला खंडवा (3) लोकेश पिता बद्री लाल जाट उम्र 28 साल निवासी ग्राम सलकनपुर थाना नालछा जिला धार (4) करण पिता पिराजी भील उम्र 38 साल ग्राम छटिया थाना तिरला जिला धार (5) रोहित जाट पिता रमेश जाट उम्र 20 साल निवासी ग्राम सलकनपुर थाना नालछा जिला धार के होना बताया ।

उक्त पांचो संदेही आरोपीगणओं को मुखबिर सूचना से अगवत कराते सभी की जामा तलाशी लेते उनके आधिप्तयो मे क्रमशः (1) अमृतलाल के कब्जे से 1000 के 136 नोट व 500 रूपए के पुराने 80 नोट कुल 1,76,000/- (एक लाख छियत्तर हजार रूपए) एवं (2) भूपेन्द्र के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) एवं (3) लोकेश जाट के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) एवं (4) करण के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) एवं (5) रोहित के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) मिले बाद उक्त संदेहियो से पुराने बंद हुए उक्त भारतीय नोट के बारे मे पूछताछ करते कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे काफी पुछताछ करने पर भी कोई संतोषप्रद उत्तर नही दे पाये जो उक्त बंद हुए भारतीय रुपए संदेहीगणों के पास मिले वह अब चलन मे नही है।

इस हेतु धारा 5/7 THE SPECIFIED NOTE (CESSATION OF LIABILITES) ACT 2017 अन्तर्गत उक्त बंद हुए भारतीय रूपए के नोट उपरोक्त पाचों संदेहीगणों से कुल 3,76,000/- रूपए (तीन लाख छियत्तर हजार रूपए) जो वर्तमान मे उपयोग मे नही है जब्त किए गए ।

पांचो आरोपीगणों का कृत्य धारा- 5/7 THE SPECIFIED NOTE (CESSATION OF LIABILITES) ACT 2017 अन्तर्गत दण्डनीय होने से थाना क्राईम ब्रांच जिला इन्दौर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाकर अनुसंधान किया जा रहा है । पाचों आरोपीगण व्दारा इतनी बडी मात्रा में पुराने बंद हुए नोट कहां से लाये थे, इसके सम्बध में पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।

Exit mobile version