Site icon Ghamasan News

Indore News: लंबे समय से कार्य से अनुपस्थित 12 कर्मचारी निलंबित

Indore News: लंबे समय से कार्य से अनुपस्थित 12 कर्मचारी निलंबित

इंदौर(Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निगम के विभिन्न झोन व वार्ड क्षेत्र में कार्यरत 12 स्थाई कर्मचारियो द्वारा 1 माह से लेकर 6 माह तक बिना सूचना व सक्षम स्वीकृति के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने के आदेश जारी किये गये। विदित हो कि निगम के विभिन्न झोन व वार्ड में कार्यरत 12 स्थाई सफाई कर्मचारियो जिनमें अशोक रामचरण 2 माह से अनुपस्थित, श्यामा पति विलास कार्य के प्रति लापरवाह, किशोर पिता दादुलाल 1 माह से अनुपस्थित, मनोहर रामस्वरूप 41 दिन से अनुपस्थित, निर्मला फकीरचंद 6 माह से अनुपस्थित, द्रोपती मदन 2 माह से अनुपस्थित, दीपक पिता घनश्याम लोट कार्य के प्रति लापरवाही व श्रीराम पिता नारायण विगत 3 माह से अनुपस्थित होने, पुष्पा पति सजन 02 माह से अनुपस्थित, नर्मदा पति मदन 03 माह अनुपस्थित रहने के साथ ही लता पति मन्नु व राजु पिता नन्ने द्वारा उपस्थिति दर्ज कराने के उपरांत कर्तव्य से अनुपस्थित पाये जाने संबंधित विभाग व झोन स्तर से रिपोर्ट प्रेषित करते हुए, अवगत कराया गया ।

 

उक्त सफाई कर्मचारी विगत 1 से 6 माह तक बिना सूचना, सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहने व हाजिरी उपरांत कर्तव्य स्थल से चले जाने का कृत्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने के साथ ही सफाई व्यवस्था को प्रभावित करने पर आयुक्त पाल द्वारा आदेश जारी करते हुए, उपरोक्त उल्लेखित 12 स्थाई सफाई कर्मचारियो निलंबित करते हुए, विभागीय जांच संस्थित की गई, निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय टेªचिंग ग्राउण्ड रहेगा।

Exit mobile version