Site icon Ghamasan News

Indore News : प्राधिकारी द्वारा 1.684 हेक्टर भूमि का कब्जा मिला

Indore News : प्राधिकारी द्वारा 1.684 हेक्टर भूमि का कब्जा मिला

इंदौर : आज ग्राम खजरानी में प्राधिकारी की योजना क्रमांक 77 में समाविष्ट भूमि जो श्रीमती इंदुबाला सार्वजनिक परमार्थिक ट्रस्ट को विभिन्न शर्तों के तहत शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य उपयोग हेतु अनुमति 2 वर्षों में उपयोग करने की शर्त पर प्रदान की गई थी।

उक्त बाबत अनुबंध दिनांक 2.01.1993 को संपादित किया गया, परंतु इसका अपेक्षित उपयोग ना करते हुए वर्ष 2013 में उनके द्वारा व्यवसायिक कार्यालय एवं ऑफिस चेंबर का नक्शा पास करवाया तब जाकर निर्माण शुरू किया गया, जो अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन है।

इस बाबत शिकायत भी प्राप्त हुई. प्राधिकरण की बोर्ड बैठक दिनांक 1.01.2021 में हुए निर्णय के परिपालन में, जिसमें संस्था के साथ दिनांक 2.01.1993 को हुए अनुबंध को निरस्त करते हुए उक्त भूमि का कब्जा प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

इस बाबत संबंधित को सूचना पत्र भेजा गया एवं आज दिनांक को प्राधिकारी ने 1.684 हेक्टर (1.81 लाख वर्ग फीट) क्षेत्रफल जिसका बाजार मूल्य रु.150 करोड़ है, का कब्जा प्राप्त कर लिया। इस कार्यवाही में प्राधिकरण के भू-अर्जन अधिकारी श्री एन.एन. पांडेय,  योजना के कार्यपालन यंत्री श्री एम.पी. विमल सहित बड़ी संख्या में प्राधिकारी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version