Site icon Ghamasan News

इंदौर नगर निगम ने पेश किया 8 हजार करोड़ का बजट, कोई नया टैक्स नहीं, हर घर को मिलेगा डिजिटल पता, जानें और क्या-क्या?

Indore Nagar Nigam Budget 2025

Indore Nagar Nigam Budget 2025 : इंदौर नगर निगम का 8 हजार करोड़ से अधिक का बजट गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह में प्रस्तुत किया गया। आज गुरुवार को महापौर द्वारा लगभग दो घंटे बीस मिनट में बजट पेश किया गया, जिसके बाद सभापति ने बैठक को स्थगित कर दिया। अब शुक्रवार, 4 अप्रैल को इस बजट पर चर्चा की जाएगी।

इस बार बजट में नए टैक्स का कोई प्रावधान नहीं है। नगर निगम का नया पोर्टल 1 अप्रैल के बजाय अब 15 अप्रैल से शुरू होगा। इसके अलावा, हर घर को डिजिटल पता देने की योजना भी घोषित की गई है, और इसके लिए अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।

नई योजनाओं और परियोजनाओं की शुरुआत (Indore Nagar Nigam Budget 2025)

इस बार के बजट में इंदौर में कई नए विकास कार्यों की घोषणा की गई है। खासतौर पर स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा, जो 12 जनवरी 2026 को शहरवासियों को समर्पित की जाएगी। इसके साथ ही, इंदौर शहर में हर घर को डिजिटल पता देने का भी ऐलान किया गया, जिसके तहत अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा।

नगर निगम के बजट में विशेष घोषणा

स्मार्ट और ग्रीन इंदौर

नए परिवहन और कचरा प्रबंधन सुधार

नया मास्टर प्लान और सड़क निर्माण

नगर निगम ने इंदौर की 23 मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण का ऐलान किया है, जिसके लिए 450 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है। इसके अलावा 10 और नई सड़कों का निर्माण इस बजट में किया जाएगा।

Exit mobile version