Site icon Ghamasan News

Indore : बड़े भैया की स्मृति में गुरु पूर्णिमा के पूर्व दिवस पर विधायक शुक्ला ने 125 खलीफाओं का किया सम्मान

Indore : बड़े भैया की स्मृति में गुरु पूर्णिमा के पूर्व दिवस पर विधायक शुक्ला ने 125 खलीफाओं का किया सम्मान

इंदौर । वरिष्ठ नेता ब्रह्मलीन विष्णु प्रसाद शुक्ला बड़े भैया की स्मृति में गुरु पूर्णिमा के पूर्व दिवस पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के 125 उस्ताद खलीफाओं का सम्मान किया । गुरु पूर्णिमा के त्यौहार के पूर्व दिवस पर कल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में विधायक संजय शुक्ला के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन लेसा गार्डन में किया गया । इस आयोजन में बड़ी संख्या में अखाड़ों के उस्तादों खलीफा और खिलाड़ी एकत्र हुए । इस आयोजन में विधायक शुक्ला के द्वारा 125 उस्ताद खलीफाओं का सम्मान किया गया । गुरु के रूप में उनके द्वारा दी जा रही कुश्ती की शिक्षा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई ।

इस आयोजन में 300 से ज्यादा पहलवानो की उपस्थिति में 125 उस्ताद खलीफाओं और वरिष्ठ पहलवानो को शाल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विक्रम अवार्डी पहलवान राधेश्याम आर्य, निम्बूलाल यादव, राजेन्द्र मिश्रा, प्रवेश यादव, दीपू यादव, नान पहलवान, हैप्पी वर्मा, भरत कौसल पहलवान, रामनारायण यादव पहलवान, सूर्यनारायण यादव, नरेंद्र बौरासी, सदाशिव पाल, रज्जु पाल खलीफा, राजकुमार पहलवान, हैप्पी वर्मा, नर्मदा पहलवान, लक्ष्मण यादव, भगवती पहलवान, कैलाश शुक्ल, कैलाश खलीफा, आरिफ खान, विजय मिश्रा, दयाल पहलवान, ओम यादव, मनीष मुहाले सहित अनेक पहलवान शामिल थे ।

25 अगस्त को होगा दंगल

विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि ब्रम्हलीन पंडित विष्णु प्रसाद शुक्ला जी की स्मृति में कुश्ती जगत में अपना बड़ा योगदान देने, इंदौर का नाम रोशन करने वाले और इस कला को आगे बढ़ा रहे मेरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के दिग्गज पहलवानों, अखाड़ों के उस्तादों, खलीफाओं का गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ । इस समारोह में यह भी तय किया गया कि ब्रम्हलीन पंडित विष्णुप्रसाद जी शुक्ला की स्मृति में 25 अगस्त को विशाल दंगल का आयोजन विधानसभा क्षेत्र 1 में किया जाएगा।

Exit mobile version