Site icon Ghamasan News

Indore: अतिक्रमण हटाने पर विधायक हार्डिया का विरोध, बोले ‘कलेक्टर से बड़े हो गए एसडीएम’

Indore: अतिक्रमण हटाने पर विधायक हार्डिया का विरोध, बोले 'कलेक्टर से बड़े हो गए एसडीएम'

इंदौर के पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंजीरवाला-मालवा मिल रोड पर बुधवार को प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की टीम ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां कई दुकानदारों ने फुटपाथ से दो-तीन फुट आगे तक अतिक्रमण कर रखा था और शेड भी बना रखे थे।

शाम चार बजे एसडीएम प्रदीप सोनी और रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे ने जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस अभियान का दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की तैनाती के कारण वे अफसरों पर कोई दबाव नहीं बना पाए। दुकानदारों ने क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया को फोन किया, हालांकि उन्हें पहुंचने में थोड़ी देर हो गई।

इस बीच, टीम ने सड़क के एक बड़े हिस्से को अतिक्रमण मुक्त कर दिया था और अंधेरा होने की वजह से वे वापस लौट गए। इसके बाद विधायक हार्डिया मौके पर पहुंचे, और एमआईसी सदस्य नंदू पहाडि़या ने एसडीएम सोनी से संपर्क किया और हार्डिया की उनसे बात कराई।

विधायक ने कहा, “कलेक्टर से मेरी बात हो गई है। हम फुटपाथ को खाली करा देंगे, लेकिन आप तो बाद के अतिक्रमण भी हटा रहे हैं। मैं आपसे बात करना चाहता था, लेकिन आप मुझसे बात ही नहीं करते। कलेक्टर बात कर लेते हैं, पर एसडीएम तो बातचीत ही नहीं करता। क्या आप कलेक्टर से भी बड़े हो गए हैं?” इसके बाद हार्डिया ने कहा, “क्षेत्र के जोनल अधिकारी को हम सख्त सजा देंगे। आप बस निशान लगा दो, हम अतिक्रमण हटा देंगे।”

 

Exit mobile version