Indore News : जल्द खत्म होने वाला हैं मेट्रो का इंतजार, 80 की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी, जानें कितना होगा किराया

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 21, 2025
Indore Metro

Indore Metro : इंदौर में मेट्रो का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है, और अब इसका संचालन जल्द ही शुरू होने वाला है। हालांकि, पहले इसकी शुरुआत जनवरी में होने की उम्मीद थी, अब यह संभावना जताई जा रही है कि इंदौर मेट्रो का कॉमर्शियल रन मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होगा।

24 और 25 मार्च को कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सी-एमआरएस) की टीम इंदौर में आकर मेट्रो का फाइनल चेक करेगी। यदि सी-एमआरएस से हरी झंडी मिल जाती है, तो मेट्रो का कॉमर्शियल रन जल्द ही शुरू हो जाएगा। इससे पहले, सी-एमआरएस टीम ने 22 जनवरी को मेट्रो डिपो और कोच का निरीक्षण किया था और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे, जिन्हें अब मेट्रो प्रबंधन ने सही कर लिया है।

मेट्रो के कोच और ट्रैक को मिली मंजूरी (Indore Metro)

इंदौर मेट्रो के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड से मेट्रो के कोच और ट्रैक को पूरी तरह से फिट घोषित किया जा चुका है। इस मंजूरी के बाद, मेट्रो के एक सेट का संचालन 15 से 30 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा, और यह समय यात्रियों की संख्या के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

न्यूनतम किराया 20 रुपये से शुरु

इंदौर मेट्रो में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये रखा गया है, और प्रमोशनल डिस्काउंट के तहत 10 रुपये तक की छूट भी दी जा सकती है। मेट्रो प्रबंधन ने यात्रियों के लिए यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।

तेजी से हो रहा कार्यों का निरीक्षण

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी एस कृष्ण चैतन्य खुद हर हफ्ते इंदौर आकर मेट्रो के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। उनके निरंतर प्रयासों के चलते मेट्रो प्रबंधन ने मार्च के अंत तक कॉमर्शियल रन का लक्ष्य रखा था, हालांकि अब यह अप्रैल में हो सकता है।