Site icon Ghamasan News

Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने केशर बाग रोड, दशहरे मैदान एवं विश्रामबाग क्षेत्र के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने केशर बाग रोड, दशहरे मैदान एवं विश्रामबाग क्षेत्र के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ एवं आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा केसरबाग रोड निर्माण कार्य के साथ दशहरा मैदान पर सौंदर्य करण कार्य एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विश्रामबाग में किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, पार्षद योगेश गेदर, कमल लड्डा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा अशोक राठौर, उपयंत्री नरेश जयसवाल, पराग अग्रवाल, कंसल्टेंट एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, ने बताया कि महापौर भार्गव, विधायक गौड़, आयुक्त प्रतिभा पाल एवं जनकार्य प्रभारी राठौड़ द्वारा विनय नगर गेट से केशरबाग ब्रिज तक रुपए 7.13 करोड़ की लागत से लंबाई- 850 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर के निर्माणाधीन सड़क का विकास कार्यों का अवलोकन किया गया. उक्त सड़क का 85 प्रतिषत कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की महापौर, आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही केशरबाग रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन लगने वाले जाम एवं यातायात व्यवस्था मैं सुधार हेतु केशरबाग रेलवे क्रॉसिंग मार्ग चौड़ा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए एवं रेलवे ओवरब्रिज बनाने के संबंध में रेल विभाग को पत्र लिखने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

महापौर, विधायक, आयुक्त द्वारा दशहरा मैदान विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दशहरा मैदान मैं उद्यान विकास के साथ ही आवश्यक अन्य कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

Also Read: Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 2.50 करोड की लागत से पागनीस पागा स्कूल भवन निर्माण का किया भूमिपूजन

इसके पश्चात महापौर, विधायक, आयुक्त द्वारा विश्रामबाग में किए जा रहे विकास कार्यों का एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। विदित हो कि विश्रामबाग में 2.23 किलोमीटर का पाथवे, वाकिंग ट्रेक, गजिबों, एडमिन कक्ष, रेस्टोरेंट, 200 से अधिक वाहनों हेतु पार्किंग, टॉय ट्रेन एवं भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाना है। इसके साथ ही विश्रामबाग में इंटरनेशनल स्तर का स्विमिंग पूल का निर्माण भी किया जा रहा है। इस संबंध में शेष रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की भी निर्देश दिए गए।

Exit mobile version