Site icon Ghamasan News

Indore ने वरिष्ठ डॉक्टर राज सिंह भिलवारे को खोया, अल्प बीमारी से हुआ निधन

Indore ने वरिष्ठ डॉक्टर राज सिंह भिलवारे को खोया, अल्प बीमारी से हुआ निधन

इंदौर। शहर के वरिष्ठ डॉक्टर राज सिंह भिलवारे का अल्प बीमारी पश्चात 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।उनकी शवयात्रा यशवंत कॉलोनी से निकली और अंतिम संस्कार रामबाग मुक्तिधाम पर किया गया। पुत्र कैलाश और जितेंद्र (जीतू) भिलवारे ने मुखाग्नि दी। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, चार पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

ALSO READ: आयुक्त ने रात्रिकालीन सफाई का किया निरीक्षण, पॉलिथीन न इस्तेमाल करने की दी सलाह

सब्जी मंडी में फल आढ़तिया फर्म रामलाल चैन सिंह भिलवारे के मालिक रहे स्व रामलाल भिलवारे भले ही उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके किंतु बड़े पुत्र राज सिंह (राजा दादा) को डॉक्टरी की पढ़ाई कराई। एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमडी करने के बाद 1969 से 73 तक इंग्लैंड प्रेक्टिस करने वाले वे सब्जी मंडी क्षेत्र के पहले डॉक्टर थे। विदेश से लौटने पर विमानतल से जुलूस के रूप में लाया गया था। श्मशानघाट पर हुई शोकसभा में क्षेत्र के लोगों ने उनकी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

ALSO READ: MSP पर गेहूं की खरीद शुरू, अब 3 नहीं, स्लॉट बुकिंग के 7 दिनों तक किसान बेच सकेंगे अपनी उपज

Exit mobile version