Site icon Ghamasan News

इंदौर देश की पहली अर्बन बॉडी है जो कि एनआरआई इंदौर समिट का आयोजन कर रही है – महापौर

इंदौर देश की पहली अर्बन बॉडी है जो कि एनआरआई इंदौर समिट का आयोजन कर रही है - महापौर
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं संघ चालक डॉ. रूपेश मोढ द्वारा दीप प्रज्वलन कर इंदौरी एनआरआई समिट का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर वाशिंगटन, फलोरिडा, सिंगापुर, न्युयॉर्क, मलेशिया, दुबई, शिकागो,  युके, ऑस्टेलिया, जापान सहित विभिन्न देशो के इंदौरी, विधायक गोलु शुक्ला, कलेक्टर इलैयाराजा टी, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाडिया, जीतु यादव, अभिषेक शर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा इंदौरी एनआरआई पत्रिका का किया विमोचन
इंदौरी एनआरआई समिट 2023 में मुख्य आतिथ्य के रूप में मीनाक्षी लेखी जी भारत की विदेश राज्य मंत्री द्वारा वर्चुअल जुड़कर कहां की देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयास से भारत देश विश्व के पटल पर आज चमक रहा है, और इसी प्रकार इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यह इंदौरी एनआरआई सबमिट का बहुत ही अद्भुत आयोजन किया है इसके लिए मैं माननीय महापौर जी का आभार व्यक्त करती हू, उन्होंने कहा कि आप सभी अपने और अपने देश पर भरोसा करें भारत एक श्रेष्ठ देश है और दुनिया में भारत ने अपना लोहा मनाया है।
महापौर भार्गव ने इंदौरी एनआरआई को संबंोधित करते हुए, कहा कि देश के सबसे स्वच्छ, स्मार्ट सिटी इंदौर में आप सभी का स्वागत है, उन्होने कहा कि देश के मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा इंदौर की प्रशंसा करते हुए, कहा कि इंदौर एक दौर है, जो कि जब कोई अन्य शहर व देश किसी कार्य के बारे में सोचता है तब इंदौर उस पर काम रहा होता है, यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि इंदौर में दूसरी इंदौर एनआरआई समिट का आयोजन किया जा रहा है, उससे भी बडी बात है कि देश में इंदौर देश में पहली अर्बन बॉडी है जो कि इंदौर एनआरआई समिट का आयोजन कर रहा है।  इस अवसर पर महापौर भार्गव ने देश के विभिन्न देशो में निवासरत इंदौरी से पुछा कि किस प्रकार से वर्ष 2014 के पश्चात विश्व के अन्य देशो में भारत के प्रति क्यां भाव है, और किस प्रकार से अन्य देशो में भारतवासियों के प्रति भाव है।
इंदौरी एनआरआई समिट के दौरान विभिन्न देशो के इंदौरियों द्वारा अपने अनुभव सांझा करते हुए, शहर के विकास के संबंध में अपने सुझाव दिये गये।
युएस के मनीष सिहोते ने कहा कि जब मैं 2005 में किसी काम से ऑकलेण्ड गया तो एअरपोर्ट पर मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया, किंतु मान.मोदी के प्रधानमंत्री जी के बनने के पश्चात बहुत बडा बदलाव आया है, अब भारत देश के लोगो को अन्य देशो में सम्मान मिलता है।  इंदौर में जल संरक्षण के लिये व्यापक स्तर पर कार्य करना आवश्यक है, इसके लिये हमारे द्वारा 20 एकड की भूमि पर फॉरेस्ट का निर्माण किया जा रहा है।
मलेशिया से जयदीप ओझा ने कहा कि मान. महापौर जी की इंटर्नशिप विथ मेयर योजना बहुत ही अच्छी है, इंदौर में बढते खेल को देखते हुए, इंदौर को खेलो की राजधानी बनाने के लिये भी कार्य करना आवश्यक है।
मीनाक्षी दुबई ने कहा कि हमें गर्व है कि हम इंदौर के रहने वाले है, इंदौर ग्लोबल प्लेटफार्म पर अपनी अलग पहचान बनाई है, इंदौर को सस्टेबिलिटी इंदौर के संबंध में कार्य करने के लिये कहा।
स्कॉटलेण्ड से मिनल उपाध्याय ने कहा कि एनआरआई इंदौर के लिये कमिटी का गठन किया जावे, ताकि अन्य देशो के साथ इंदौर के समन्वय के लिये एक प्लेटफार्म तैयार हो सके।
ऑस्ट्रेलिया से ऐश्वर्या जोशी ने कहा कि महिलाओ को बेहतर सपोर्ट देने के साथ ही विभिन्न कंपनी व फर्मो में कार्यरत महिलाओ के बच्चो के देखभाल के लिये डे केयर युनिट का निर्माण किया जावे।
शिकागो से अंकित शाह ने कहा कि इंदौर जिस प्रकार से एज्युकेशन का हब है तथा अन्य स्टार्टअप बिजनेस के लिये सिंगल विंडो का निर्माण किया जा सके ताकि अन्य देश में रह रहे इंदौरी यहां पर किस प्रकार का स्टार्टअप करते है तो उन्हे सहयोग मिल सके।
न्युयॉर्क के प्रवीण मातोडे ने कहा कि मेडिकल की फिल्ड में इंदौर को आगे के बढाने के लिये इंदौर को मेडिकल टुरिज्म में आगे कार्य करना आवश्यक है।
Exit mobile version