Site icon Ghamasan News

इंदौरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस शहर के लिए शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट

Indore Ghaziabad Flight

Indore-Ghaziabad Direct Flight : इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से अब गाजियाबाद तक का सफर और भी आसान होने जा रहा है। इंडिगो एयरलाइंस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद तक के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।

20 जुलाई से इंदौर गाजियाबाद के बीच सीधी उड़ान शुरू की जाएगी। यह फ्लाइट प्रतिदिन एक बार चलेगी और यात्रियों को दोनों शहरों के बीच तेजी से आवागमन का विकल्प देगी। नई उड़ान के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।

यह है शेड्यूल

शेड्यूल की बात करें तो गाजियाबाद से इंदौर (6E 2558) दोपहर 2:10 पर उड़ान भरते हुए 3:30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं इंदौर से गाजियाबाद के लिए (6E 2559 ) शाम 4:00 बजे रवाना होगी और शाम 5:20 पर गाजियाबाद पहुंचेगी। यह सीधी उड़ान उन यात्रियों के लिए बेहद राहत भारी साबित हो सकती है, जो अब तक इस मार्ग के लिए या तो ट्रेन या अन्य शहरों के लिए हवाई कनेक्टिविटी का सहारा ले रहे थे।

आने वाले महीनों में और भी नए मार्गों पर उड़ान की घोषणा

इंदौर एयरपोर्ट प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि आने वाले महीनों में और भी नए मार्गों पर उड़ान की घोषणा की जाएगी। जिससे शहर की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी को और भी मजबूती मिलेगी।इंदौर एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में यात्री हवाई यात्रा करते हैं। आंकड़ों की बात करें तो जून महीने में महज 4 दिनों में 13000 से अधिक यात्री इंदौर एयरपोर्ट से सफर कर चुके हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक यदि 24 घंटे संचालन शुरू हुआ तो यह आंकड़ा प्रतिदिन 20000 तक भी पहुंच सकता है।

ऐसे में गाजियाबाद से इंदौर की सीधी फ्लाइट से दोनों शहरों के बीच न सिर्फ व्यापारिक बल्कि पारिवारिक और शैक्षणिक जुड़ाव को भी मजबूती मिलेगी। यह उड़ान नजदीकी दिल्ली एनसीआर के लाखों यात्रियों के लिए भी एक सुलभ और तेज विकल्प साबित हो सकती है।

Exit mobile version