Site icon Ghamasan News

इंदौर अग्निकांड पर एक्शन में शिवराज सरकार, बिल्डिंग के मालिक पर होगी कड़ी कार्रवाई

इंदौर अग्निकांड पर एक्शन में शिवराज सरकार, बिल्डिंग के मालिक पर होगी कड़ी कार्रवाई

मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां बीती रात आग लगने से भीषण हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार, यहां, स्वर्णबाग कालोनी की एक तीन मंजिला ईमारत में आग लगने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पहुंच गई. वहीं, जल्द ही आग पर काबू भी पा लिया गया. लेकिन इस हादसे में 7 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. जानकारी के अनुसार, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं, हादसे का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा और इंदौर कलेक्टर मनीष भी मौके पर पहुंचे.

LIVE UPDATES:

यह भी पढ़े – Sonakshi Sinha के साथ रिलेशनशिप पर zaheer Iqbal ने दिया बयान, किया बड़ा खुलासा

वहीं, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. पुलिस मामले को लेकर जांच भी शुरू कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस हादसे में करीब आठ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बीती देर रात अचानक ईमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया था. जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़े – Kartik Aryan को आज भी इस चीज से लगता है डर, खुद किया खुलासा

दमकल ने मौके पर पहुंच कर जल्द ही आग पर क़ाबू पा लिया। लेकिन, हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल भी हुए.

Exit mobile version