Site icon Ghamasan News

Indore : क्या बदल जाएगी सराफा चौपाटी की जगह? सुरक्षा संबंधी मसले पर अंतिम रिपोर्ट तैयार

Indore : क्या बदल जाएगी सराफा चौपाटी की जगह? सुरक्षा संबंधी मसले पर अंतिम रिपोर्ट तैयार

Indore News : इंदौर शहर की आन-बान-शान मानी जाने वाली सराफा चाट चौपाटी को लेकर सुरक्षा संबंधी मसले पर जांच कमेटी बनाई गई है, जिसकी अंतिम रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. कमेटी सराफा चौपाटी को स्थानांतरित करने के पक्ष में है, लेकिन इसे लागू करना इतना आसान नहीं है.

वहीं कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर का कहना है कि सुरक्षा के मापदंड के लिहाज़ से सराफा चौपाटी डेंजर जोन में है लेकिन चौपाटी को स्थानांतरित करने का अंतिम फैसला महापौर, प्रशासन और शहर के जनप्रतिनिधि लेंगे. उन्होंने कहा- सराफा चौपाटी शहर की धरोहर है इसलिए स्थान परिवर्तन का निर्णय उच्च स्तर से ही संभव होगा.

नगर निगम की कमेटी पहुंची सराफा

जानकारी के लिए आपको बता दे कि सराफा में दिनों दिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए सराफा चौपाटी की जांच के लिए नगर निगम की कमेटी गठित की गई है. कमेटी ने सोमवार को दूसरी बार जाकर सराफा चौपाटी का दौरा किया। उसके बाद उन्होंने बदली व्यवस्था पर संतुष्टि जताते हुए व्यापारियों को हिदायत दी कि चौपाटी के दौरान कोई भी बिजली के तार खुले ना रखें और गैस टंकियों का ज्यादा इस्तेमाल ना करे.

 

Exit mobile version