Site icon Ghamasan News

Indore: 25 मार्च को लगेगा रोजगार मेला, प्रतिष्ठित कंपनियों में मिलेगा काम

Indore: 25 मार्च को लगेगा रोजगार मेला, प्रतिष्ठित कंपनियों में मिलेगा काम

इंदौर 23 मार्च, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के निर्देशानुसार इंदौर‍ जिले (Indore) में बेरोजगार युवाओं के उनकी योग्यता एवं क्षमता के अनुरूप निजी प्रतिष्ठित संस्थानों को आकर्षक वेतन पर रोजगार दिलाये जाने के लिये रोजगार मेले आयोजित करने का सिलसिला सतत जारी है। इसी सिलसिले में कलेक्टर मनीष सिंह (collector Manish Singh) के निर्देश में जिला स्तरीय रोजगार मेला आगामी 25 मार्च को आयोजित किया गया है। यह रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय इंदौर एवं यशस्वी अकादमी फॉर टेलेन्ट मेनेजमेन्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सुबह 10 बजे दोपहर 3 बजे तक ढक्कन वाला कुआ के पास ग्रामीण हॉट बाजार में आयोजित होगा।

ALSO READ: Indore: कलेक्टर सिंह का एक्शन मोड, हवा खराब करने वाले वाहनों पर होगी कारवाई

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी। इन कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का साक्षात्कार लेकर विभिन्न पदो पर योग्यता अनुसार युवाओं को चयन नौकरी के लिये करेंगे। चयनित युवाओं को आकर्षक वेतन मिलेगा। जिन पदों पर चयन किया जायेगा उनमे टेक्नीशियन, शाखा प्रबंधक, टेलीकॉलर, साफटवेयर डेवलपर, ग्राफिक डिजाईनर, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड एवं सेल्स मेन आदि शामिल है। उक्त श्रेणी के लगभग 750 पद हैं।

ALSO READ: इस बिजली योजना से लाखों उपभोक्ता हुए लाभान्वित, शासन ने दी 134.38 करोड़ की सब्सिडी

उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की 5वीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक तथा एम.बी.ए., आई.टी.आई., डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदक भी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों का अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडाटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना होगी। विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version