Site icon Ghamasan News

Indore: तीन इमली बस स्टैंड हॉकर्स पर यात्रियों के लिए बनेगी दीनदयाल रसोई, आयुक्त प्रतिभा पाल ने किया निरीक्षण

Indore: तीन इमली बस स्टैंड हॉकर्स पर यात्रियों के लिए बनेगी दीनदयाल रसोई, आयुक्त प्रतिभा पाल ने किया निरीक्षण

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बंगाली ब्रिज तथा तीन ईमली ब्रिज के नीचे सौन्दर्यीकरण कार्य के साथ ही हॉकर्स झोन निर्माण के संबंध में निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा, अपर आयुक्त मनोज पाठक, पूर्व पार्षद प्रणव मंडल, यातायात प्रभारी पीसी जैन, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी अतिक खान, वैभव देवलासे व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा तीन ईमली ब्रिज के नीचे सौन्दर्यीकरण कार्य, विद्युत सज्जा, कलर पेटिंग कार्य आदि आवश्यक संधारण कार्य को करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये तथा नेमावर रोड, तीन ईमली ब्रिज के आस-पास के क्षेत्र में ठेले वालो के कारण यातायात प्रभावित होने के कारण उक्त क्षेत्र के ठैले तथा फुटपाथ पर व्यवयसाय करने वालो के लिये तीन ईमली ब्रिज के नीचे हॉकर्स झोन का निर्माण करने के साथ ही ठेले वालो का सर्वे कर हॉकर्स झोन मे दुकानो का आवंटन करने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं जिसके अंतर्गत पीने के पानी सफाई व्यवस्था सुविधा घर लाइट व्यवस्था सभी कार्य आगामी 10 दिवस में पूर्ण करने के भी संबंधित को निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही आयुक्त प्रतिभा पाल व महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा द्वारा तीन ईमली स्थित बस स्टेण्ड परिसर में आने-जाने वाले यात्रियो के साथ ही जरूरतमंदो के लिये दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत रसोई योजना का काउण्टर लगाने तथा निर्धारित शुल्क में भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बंगाली कालोनी चौराहा ब्रिज, पालदा रोड तथा अन्य आस-पास के क्षेत्र में ठैला तथा फुटपाथ पर रेहडी वालो के कारण यातायात प्रभावित होने पर बंगाली चौराहेा के नीचे हॉकर्स झोन का निर्माण करते हुए, आस-पास के क्षेत्रो के दुकानदारो का सर्वे कर आवश्यकतानुसार हॉकर्स झोन में दुकानो का आवंटन करने के साथ ही आवश्यक व्यवस्थाऐं जिसके अंतर्गत पीने के पानी सफाई व्यवस्था सुविधा घर लाइट व्यवस्था सभी कार्य 10 दिन में सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।

बंगाली चौराहे के नीचे आकर्षक विद्युत सज्जा तथा ग्रीन बेल्ट, पेटिंग व अन्य आवश्यक कार्य को भी समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही बंगाली चौराहे के आगे तिराहे स्थित महाराजा होल्कर प्रतिमा को आगे की ओर स्थानांतरित करते हुए, समस्त सौन्दर्यीकरण कार्य को आगामी दिसम्बर 2022 में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।

Exit mobile version