Site icon Ghamasan News

Indore : डस्टबिन मे मिले दो नवजात बच्चों के शव, दिल दहला देग भ्रूण हत्या का वीडियो

indore

इंदौर : इंदौर शहर (Indore) से बीते दिन यानी मंगलवार के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर में मंगलवार के दिन डस्टबिन के अंदर दो नवजात बच्चों के शव मिले। जिसको देख कर हड़कंप मच गया। दरअसल, इंदौर सफाईकर्मी ने डस्टबिन में जब पॉलीथिन खोलकर देखा तो उन्हें दो बच्चों के भ्रूण शव मिले। ये घटना इंदौर के चंदन नगर के आसपास की है।

Must Read : Indore : सावधान ! D-Mart ग्राहक, मिल रही कीड़े वाली दाल, वापस लेने के बदले दे रहे धमकी

जब सफाईकर्मियों में ये देखा तो तुरंत चंदन नगर पुलिस को इस बात की सुचना दी। वहीं पुलिस ने तुरंत बच्चों के शव को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। अब पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट चुकी हैं। पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज किया है वहीं अब आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की जांच करने में पुलिस जुट चुकी है। सीसीटीवी की मदद से पता लगाया जाएगा कि इन बच्चों को कौन फेंक कर गया।

देखें दिल दहला देने वाला वीडियो –

https://www.instagram.com/tv/Cd7rtr0Fo9A/?utm_source=ig_web_copy_link

Exit mobile version